कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. प्रो. पंकज कुमार आज सेवानिवृत हो गए। उन्होंने 1983 में जंतु विज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर योगदान दिया था। 42 वर्ष शिक्षण सेवा में रहते हुए 31 जनवरी को सेवानिवृत होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपने आपको एक आदर्श प्राध्यापक के रूप में स्थापित किया। उनके सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में जंतु विज्ञान विभाग के हजारों छात्र छात्राओं ने भाव विह्वल होकर उन्हें विदाई दी। छात्रों ने साइंस परिसर में ही भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ टीपी कालेज के प्राचार्य कैलाश प्रसाद, पुर्व प्राचार्य परमानंद यादव, और सेवानिवृत्त डा. पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे टीपी कालेज के प्राचार्य कैलाश प्रसाद, पुर्व प्राचार्य परमानंद यादव, मुख्य रूप से पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह शिक्षक संघ के महासचिव प्रो. अशोक कुमार, पीजी जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार, महाविद्यालय के प्रो. मिथिलेश कुमार, दर्शनशास्त्र के डा. सुधांशु शेखर, पीएस कालेज के सहायक प्राध्यापक डा. ब्रजेश कुमार सिंह, डा. अंकेश कुमार, डा. संतोष सेठी, डा. मीनू सोढ़ी, स्वीटी सिन्हा, संजीव कुमार सुमन, सौरभ कुमार आदि ने समारोह को सम्बोधित किया।विदाई समारोह में पहुंचे प्रोफेसर एवं छात्र छात्राएं
जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद ने कहा की प्रो. पंकज अपने कड़े अनुशासन से छात्रों को शिक्षा के साथ साथ अनुशासन सिखाने में अग्रणी भूमिका निभाई। गलत का विरोध करने का साहस पंकज बाबु में था। वही सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रो. परमानन्द यादव ने कहा की अपने प्रतिभा के दम पर प्रो. पंकज शिक्षा जगत में छात्रों के बीच लोकप्रिय रहें है। वही पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ने कहा की डा. प्रो. पंकज जैसे आदर्श प्राध्यापक आज की युग में बहुत कम हीं मिलते है। पंकज कुमार एक ऐसा शिक्षक है, जिसकी परवरिश शिक्षक के घर हुआ। इनके चारों ओर शिक्षाविद की कतार रही है। उनके पिता शिवनंदन मंडल विधालय के प्रधानाचार्य थे। चाचा जी कुंवर किशोर मंडल कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे हैं। उनके और चाचा भी शिक्षा से जुड़े हुए थे।इसलिए इनमें शिक्षको का गुण और आदर्श बना हुआ है। छात्रों का इन पर विश्वास इनकी प्रतिभा को दर्शाता है। एक सफल शिक्षक के रूप में 42 वर्षों से सेवा की है।प्रो. सुधांशु शेखर ने डा. पंकज कुमार को सम्मानित करते
छात्रा ने पंकज सर का स्केच बना कर उन्हें भेट करते
वही डॉ सुधांशु शेखर ने कहा की प्रो. पंकज के कुशल शिक्षा के कारण छात्र लाभान्वित होते रहें है। वही पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ब्रजेश सिंह ने कहा की शिक्षा जगत में प्रो. पंकज से शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं विभिन्न विभाग में हजारों के संख्या में पदस्थापित है। वही अंत में डा. पंकज ने छात्रों को कहा की मै सेवा से सेवानिवृत हुआ लेकिन जीवन प्रयन्त शिक्षक के रूप में क्षेत्र के बच्चे बच्चों को शिक्षा देते रहेंगे। और हम अपने क्षेत्र के बच्चों को सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। वही छात्रों और शिक्षकों ने विदाई सह सम्मान समारोह में उपहार के रूप में साल, बुके फूल और मालाओं से लाद दिया। उपस्थित शिक्षकों ने कहा की यहीं शिक्षकों का मूल पूंजी है। जो प्रो. पंकज के सेवानिवृत पर दिखने को मिल रही है। सम्मान समारोह में नफीस अहमद, अरविन्द कुमार, जतिन आनंद, सतीश कुमार, खुशबु कुमारी, रीतु भारती, स्वेता कुमारी, सुमन कुमार, सायका कुमारी, हेमंगी, दीक्षा कुमारी, ऋचा गोयल, प्रियंका, रितिका, उज्जवल, रजनीश, आदर्श, प्रांशु, दीपा श्री, पूजा, रीमा,सोनू आदि सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं शामिल थे।
टीपी कालेज की छात्रा रितु भारती की रिपोर्ट