गुलतारा से 40 लीटर देसी शराब व 25 पीस अवैध सिरप बरामद

Dr.I C Bhagat
0


40 लीटर देशी महुआ शराब और 5 पीस कफ सिरप बरामद 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुलतारा से 40 लीटर देशी महुआ शराब व 25 पीस अवैध सिरप बरामद किया। बताया गया कि एक्साइज कंट्रोल पटना के ईटी माध्यम से सूचना मिली कि लालपुर गुलतारा वार्ड नंबर 1 निवासी दिनेश सरदार उर्फ मुन्ना सरदार व प्रकाश सरदार के द्वारा देशी चुलाई शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के बाद दिनेश सरदार उर्फ मुन्ना सरदार एवं प्रकाश सरदार के घर का घेराबंदी कर छापामारी की। घेराबंदी के क्रम में पुलिस बल को देखते हीं दो व्यक्ति तेजी से घर से निकलकर भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में घर के पीछे नदी बांस एवं झाड़ी में प्लास्टिक के गैलन से करीब 40 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ एवं काफी मात्रा में जावा पास करीब तीन हजार लीटर एवं छह भट्टी मिला। जिसे घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया एवं बांस बाड़ी से सटे गेहूं खेत में ही एक प्लास्टिक के झोला से 25 पीस कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner