सरस्वती मंदिर में दान पेटी तोड़ कर की चोरी
चोरी का जायजा लेने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा के सरस्वती मंदिर में अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये की चोरी की है। यह घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी वार्ड नंबर 5 में हुई। मंदिर समिति के सदस्यों ने थाना में आवेदन देकर बताया कि चोरों ने मंदिर के आगे लगे ग्रिल के ऊपर से घुसकर दान पेटी का ताला तोड कर उसमें रखी राशि और दो घंटी लेकर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिल गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।