चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर दुर्गा चौक के पास स्थित एक घर से दो लाख के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। इस बाबत पीड़ित दुर्गा चौक वार्ड नंबर 1 निवासी अमित आनंद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ गया हुआ था। उसका बेटा प्रियम जब घर आया तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। घर में मुख्य ग्रिल सहित सभी गेट के दरवाजा का ताला तोड़कर सभी बक्सा व सूटकेस के लॉक को तोड़कर घर में रखा सभी जेवरात की चोरी कर ली। इसमें नथिया, मांग टिका, चार नाक मुन्नी, कंगन जिसकी कीमत लगभग दो लाख से उपर बताई गई। इसके साथ- साथ लगभग 18 हजार रुपया नगद भी चोरी कर ली गई। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. कार्रवाई की जा रही है।