पुर्णिया से शव को लेकर वापस आते
कोशी तक/मधेपुरा
मधेपुरा जिला के अरार थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। मृतक बाईक सवार की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर 9 निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई। वह मधेपुरा के पीएस कॉलेज के पास पैथोलॉजी लैब चलाते थे।बुधवार की शाम करीब छह बजे अपने बाईक से मधेपुरा से अपने गांव उदाकिशुनगंज के बखरी जा रहे थे।
इसी दौरान अरार थाना क्षेत्र में एनएच-106 पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ग्वालपाड़ा पीएचसी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद उसे पूर्णिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक सुशील कुमार का फाईल फोटो
हादसे में सुशील कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी थी। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के कारण चिकित्सकों की कोशिशें नाकाम रहीं और उन्होंने दम तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह मधेपुरा थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
सुशील कुमार अपने परिवार के चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी डेढ़ साल की बेटी है, जो अब पिता की छाया से वंचित हो गई। उनके असमय निधन की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-पिता और भाइयों का गमगीन माहौल देखकर गांव में भी शोक छा गया। उनकी मौत की खबर से उनके सहयोगी और मरीज भी स्तब्ध हैं। गांव के लोगों ने प्रशासन से हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।