कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा: - महाशिवरात्रि मेला के डाक में संवेदक के नही पहुंचने के बाद मेला को लेकर उत्पन्न संशय की स्थिति पर आज डीएम तरनजोत सिंह ने विराम लगाते हुए मेला में कुछ शर्तों पर थियेटर लगाने की छुट देने की बात कही है। जानकारी के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि मेला के लिए निकाली गई डाक के विज्ञप्ति में ही थियेटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके कारण कोई भी संवेदक डाक में भाग लेने नही पहुंचे। सब की नजर अवकाश से आने के बाद डीएम तरनजोत सिंह पर लगी हुई थी। डीएम श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों से मेला में थियेटर पर फीड बैक लेने के बाद कुछ शर्तों पर थियेटर लगाने की लगभग इजाजत दे दिया।
पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन।
बैठक में सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी पर चर्चा करते हुए 06 मार्च से 8 मार्च 2025 तक महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री से कराने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। महाशिवरात्रि पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलकूद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बालक एवं बालिकाओं का कबड्डी एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बालिकाओं द्वारा कराटे प्रतियोगिता के आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिंहेश्वर मेला को उत्कृष्ट कोटि का मेला लगाया जाने का निर्णय लिया गया। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सर्कस, मैजिक एवं झूला इत्यादि को विषेश रूप से आमंत्रित कर बुलाने एवं सरकारी प्रदर्शनी का स्टाल लगाने का निर्णय लिया। मेला की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया।
पेयजल और शौचालय की जिम्मेदारी पीएचईडी को।
सिंहेश्वर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार चापाकल लगाने, अस्थायी शौचालय बनाने तथा स्नान घर निर्माण हेतु पीएचईडी विभाग को निदेश दिया गया। सिंहेश्वर मेला में साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन सुबह, दोपहर एवं शाम तीनों समय सफाई कराने का निर्देश दिया।
कोशी आयुक्त करेंगे मेला का उद्घाटन।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन के लिए कोशी आयुक्त सहरसा तथा मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, सहरसा से कराए जाने का निर्णय लिया।
विधी व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी होंगे नियुक्त
मेले के अवधि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया तथा इस अवधि में यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु ट्रैफिक, डीएसपी को निदेश दिया गया। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला ग्राउंड में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर की देख-रेख में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जायेगा तथा 24 घंटे पारी वार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे।नियंत्रण कक्ष में प्रशासनिक महकमा के साथ बैठक में डीएम
मंदिर परिसर का निरीक्षण करते डीएम, एसपी
बाबा के बारात की व्यवस्था के लिए डीएम पहुंचे सिंहेश्वर।
डीएम तरनजोत सिंह मेला के बाद 4 बजे सिंहेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे और सभी विभागों के अधिकारियों पुर्व न्यास सदस्यों के साथ औपचारिक बैठक की। वही इस दौरान एसपी संदीप सिंह के साथ बाबा सिंहेश्वर का पुजन किया। बाबा के पुजन से पहले डीएम के साथ जिला प्रशासन की पुरी टीम मंदिर, मंदिर परिसर और शिवगंगा का घुमघुम कर जायजा लिया। और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। और सावन में श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारी को पुनः करने का निर्देश दिया। मंदिर लटके तार और बोर्ड को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मंदिर में चल रहे रंग रोगन और पथ्थल लगाने के कार्यों को हर हाल में 20 फरवरी तक पुरा करने का निर्देश दिया।शिवगंगा को सजाने का दिया निर्देश।शिवगंगा पर प्रशानिक अधिकारियों को निर्देश देते डीएम,एसपी
डीएम तरनजोत सिंह ने शिवगंगा पर पहुंचकर शिवगंगा में पानी और श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जानकारी ली। और लगाए गए स्टील बेरिकेडिंग को दुरुस्त करने के साथ साथ और साईड बांस का बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया। शिवगंगा पर प्रयाप्त रोशनी के साथ आकर्षक लगने के झालर लगान का निर्देश दिया।मौके पर एडीएम अरूण कुमार, मुकेश कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीओ सह न्यास सचिव संतोष कुमार, ओएसडी पंकज घोष, डीपीआरओ सह प्रबंधक संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, इओ सिंधु कमल, मनीष सर्राफा, सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, बबलू ऋषिदेव, संजीव ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, कन्हैया ठाकुर, शंकर ठाकुर, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अमरनाथ ठाकुर मौजूद थे।