कोशी तक/ मधेपुरा
अपर समाहर्ता विभागीय जांच मधेपुरा के शिशिर कुमार मिश्रा विरूद्ध 30 नवंबर 24 को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में बैडमिंटन खेलने के क्रम में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन रैकेट फेंककर मारने एवं गाली-गलौज करने की घटना वायरल विडियो के माध्यम से प्रकाश में आने के उपरांत मामले की जांच जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा करायी गई। डीएम श्री सिंह के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि श्री मिश्र द्वारा खिलाड़ी का पीछा करते हुए बैडमिंटन फेंक कर मारा गया है। साथ ही, जब श्री मिश्र खिलाड़ी का बाहरी परिसर तक पीछा करने के बाद इंडोर स्टेडियम में वापस आए तो उपस्थित खिलाड़ी राजकुमार से उलझ गए और उनका महंगा बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया गया। बयान में यह भी कहा है कि पिटाई के कारण खिलाड़ी राजकुमार के माथे एवं गले पर चोट आयी है, जिसके ईलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। श्री मिश्र द्वारा किया व्यवहार एवं आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है तथा यह उनके गरिमा के विपरीत है। डीएम के जांच के आधार पर बिहार के राज्यपाल ने अपर समाहर्ता शिशिर कुमार मिश्र मधेपुरा को बिहार सरकारी सेवक प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन अवधि में श्री मिश्र का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय भागलपुर प्रमंडल भागलपुर निर्धारित किया जाता है।