हापुड़ जिले में एक अजीबोगरीब घटना हुई: हेलमेट न पहनने के कारण पेट्रोल देने से मना करने पर एक लाइनमैन ने कथित तौर पर पेट्रोल पंप की बिजली काट दी। इस व्यवधान के कारण पंप 20 मिनट तक काम नहीं कर पाया, उसके बाद बिजली बहाल हुई। ...
क्या है पूरा मामला?
दरअसल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बिजली विभाग के एक लाइनमैन के द्वारा गजब कारनामा देखने को मिला है. जहां परतापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे लाइनमैन को जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने हेलमेट को लेकर नियमों का पाठ पढ़ाया, तो गुस्से से तिलमिलाए लाइनमैन ने पेट्रोल पंप की ही बिजली काट दी. लाइनमैन की यह करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा है कि पेट्रोल पंप से निकलकर लाइनमैन सीधे बिजली के खंभे पर चढ़ रहा है और पेट्रोल पंप की लाइन को काट रहा है.
* हालांकि लाइनमैन ने ही खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया !
इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं और पूरे मामले की जांच के आदेश कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार हापुड़ में परतापुर रोड पर भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप है. यहां पर डीएम(DM) का आदेश लगाया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन सवार को पेट्रोल ना दिया जाए. जिलाधिकारी के आदेश का पालन जब पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने किया तो इनका खमियाजा पुरे पेट्रोल पंप के कमियों को भुगतना पड़ा। बिजली कटने से करीब आधा घंटे सभी मसिन बाधित रहा जिससे पेट्रोल पंप मालिक को नुक़सान हुआ। हालांकि बिजली कटने पर पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा पंप मालिक को फोन कर सुचना दी गई। पेट्रोल पंप मालिक ने तुरंत ही जिले के आला-अधिकारियों और बिजली विभाग को घटना की सियासत की आनन-फानन में बिजली विभाग ने पोल से तार जोड़कर पेट्रोल पंप का काम चालू करवाया। बिजली विभाग और जिला प्रशासन मामले की जांच कर रही है, दोषि पायें जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
Tag- #UP #कुंभमेला #बिजली #पेट्रोलपंप #महाकुंभ