एमएलसी अजय सिंह ने प्रगति यात्रा के क्रम में मधेपुरा जिले के विकास से सम्बन्धित विभिन्न मांग रखी।

Dr.I C Bhagat
0
एमएलसी अजय कुमार सिंह 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मधेपुरा की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। मधेपुरा एवं कोशी क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा है। और आपके विशेष कृपा दृष्टि का आकांक्षी है। मधेपुरा में समस्याओं की एक लम्बी सूची है। फिर भी उसमें से जनहित में कुछ महत्वपूर्ण मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा।

1. कोशी कमिश्नरी में वेटरिनरी कॉलेज की आवश्यकता है। कोशी इलाके में गरीब लोगों के लिए पशुपालन जीविकोपार्जन का महत्वपूर्ण साधन है। फलतः पालतू पशुओं की अधिकता इस क्षेत्र में है। कोशी क्षेत्र में वेटरिनरी कॉलेज खुलने से कोशी और सीमांचल क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा ।

 2. मधेपुरा शहर के पूरब मानिकपुर से सिंहेश्वर नारियल बोर्ड तक बायपास सड़क का निर्माण कराया जाय ताकि पूर्णियां मुरलीगंज से आने वाले बड़े मालवाहक गाड़ियों को पिपरा-सुपौल जाने में मधेपुरा शहर से नहीं गुजरना पड़े। यह बायपास सिंहेश्वर नारियल बोर्ड प्रस्तावित बायपास में जाकर जोड़ा जा सकता है।

 3. मधेपुरा पश्चिमी बायपास जो न्यू बस स्टेंड से टीपी कालेज चौक तक जाती है, पर वाहनों का काफी दवाब है। इसलिए जनहित में पश्चिमी बायपास सड़क का चौड़ीकरण आवश्यक प्रतीत होता है।

4. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा वर्तमान में कोशी कमिश्नरी का एक मात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज है। लगभग १०० करोड़ की लागत से इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवायी है। लेकिन चिकित्सक, नर्सिंग स्टाप एवं तकनीशियन के अधिकांश पद रिक्त होने के कारण ईलाज की समुचित व्यवस्था अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं प्राध्यापकों की कमी के कारण समुचित शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे है। और  मेडिकल कालेज रेफरल अस्पताल से बन कर रह गया है। जिसको आपकी कृपा दृष्टि की आवश्यकता है।

5. बाबा सिंहेश्वर स्थान, बाबा विशुराऊत चौसा, नया नगर दुर्गा स्थान, बाबा पुरणधरनाथ मंदिर पुरैनी, डाकनीथान खुरहान आदि प्रसिद्ध मंदिरों को प्रस्तावित मिथिला धार्मिक सर्किट से जोड़ा जाय ताकि इन स्थलों का विकास तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अंग बन सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner