रुपया छीन कर भाग रहे शातिर चोर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। जमकर धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले।

Dr.I C Bhagat
0


रुपया छीन कर भाग रहे उच्चके को लोगों ने किया पुलिस के हवाले 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


बैंक से रूपया निकाल कर घर ले जा रहे व्यक्ति से झपट मार गिरोह के उच्चको को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। जमकर धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले। मामला मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान से दक्षिण रेलवे ढाला के समीप का है जहां रजनी मलिक निवासी राजकुमार यादव की पत्नी गुड़िया कुमारी मुरलीगंज है बाजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया से 11 हजार रुपया की निकासी कर अपने संबंधी पप्पू कुमार के साथ अपने घर के लिए जाने को निकली। इसी क्रम में अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर अपराधी ने मुरलीगंज रेलवे ढाला के समीप गुड़िया कुमारी के हाथ से रुपए का थैला छीनकर भागने लगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस उच्चके का पीछा किया और गोल बाजार में एक उच्चके को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दूसरा कर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए उच्चके की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। जिसकी पहचान  स्व. ऋषि कुमार के पुत्र पिशु कुमार के  रूप में हुई। घटनास्थल से फरार अपने दूसरे साथी के बारे में बताया वह रौतारा वार्ड नंबर 1 निवासी राजा कुमार बताया। और घर कटिहार जिला के रौतारा दुर्गा मंदिर के समीप बताया। प्रशासन के आने तक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर रक्खा, बाद में प्रशासन चोर को अपने साथ ले गए।

मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner