मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा मधेपुरा जिले में विकास से जुड़ी लोगों की मांगें जल्द होंगी पुरी।

Dr.I C Bhagat
0

 

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मधेपुरा के विकास की दी जानकारी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा बिहार सरकार ने मधेपुरा जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के हर अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा मधेपुरा नगर क्षेत्र के तहत ऑडीटोरियम का आधुनिकीकरण किया जायेगा।  इससे विभिन्न सरकारी कार्यक्रम, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा होगी।


 


उन्होंने कहा है कि सीएम ने मधेपुरा जिले के लोगों की हर मांग पर विचार किया गया है। मधेपुरा जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा ह कि चौसा प्रखंड के तहत मुरली चौक एसएच 58 से कृष्णा टोला, वंश गोपाल चौक होते हुए योगीराज तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से चौसा प्रखंड में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। वहीं मुरलीगंज एवं चौसा प्रखंडों में पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।


साथ ही कई अन्य और अहम योजना को अमली जामा पहनाया जायेगा।


मधेपुरा सदर प्रखंड के बुधमा में मिल्क चिलिंग प्लांट, डेयरी प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिसमें 50-60 हजार लीटर क्षमता वाले मिल्क चिलिंग प्लांट की स्थापना से स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं स्थानीय पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी।

मुरलीगंज बाजार में समपार संख्या 68 सी एसएच 91 पर आरओबी का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात एवं पूर्णिया जाने वालो को सुविधा होगी।

सिंहेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मंदिर परिसर क्षेत्र का विकास किया जायेगा।  इससे लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।


चौसा एवं आलम नगर प्रखंडों में बाढ़ के समय ग्रामीण सड़कों से आवागमन में समस्या होती है। तत्काल एक टीम भेजकर इस समस्या को देख लेने तथा आवश्यकतानुसार प्रभावित पंचायतों में सड़कों का उच्चीकरण एवं मजबूती करण कार्य किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

मधेपुरा नगर क्षेत्र के तहत अवस्थित ऑडीटोरियम का आधुनिकीकरण किया जायेगा। इससे विभिन्न सरकारी कार्यक्रम, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित करने में काफी सुविधा होगी।

मधेपुरा जिले में आलमनगर, कुमारखंड, चौसा, मधेपुरा एवं सिंहेश्वर स्थान में कुल 05 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा शंकरपुर एवं गम्हरिया कुल 02 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner