टीएलएम मेला का उद्घाटन और निरीक्षण करते बीईओ नवल किशोर सिंह।

Dr.I C Bhagat
0

 

टीएलएम मेला का उद्घाटन और निरीक्षण करते बीईओ 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरहा संकुल में शिक्षण अधिगम सामग्री योजना के तहत एक शिक्षण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीईओ नवल किशोर सिंह ने किया। इस मेला में शिक्षण को लेकर सामाजिक जीवन में उपयोगी में लाए जाने वाली सामग्रियों का सचित्र वर्णन कर बच्चों को उससे जोड़ने का अद्भुत प्रयास किया गया। ताकि इस पद्धति से बच्चों में जागरूकता का एक शैक्षणिक माहौल बना कर बिना किसी दबाव के शिक्षा ग्रहण कर सके। निपुण भारत के अंतर्गत 1 से 5 वर्ग  के शिक्षको का टीएलएम मेला में बच्चों के लिए प्रर्दशनी आयोजित किया गया। जिसमें मध्य  विद्यालय तरहा डंडारी ने बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण , जल चक्र, जंगल और वायु की परते, गीनती की मिस्ट्री के बारे में बताया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढावे के शिक्षको द्वारा सौलर सिस्टम और वृक्ष का मनुष्य के जीवन पर प्रभाव का विस्तृत वर्णन किया। वही मध्य विद्यालय बैहरी शब्द निर्माण और मेजिकल अंको गणितिय सांप सीढी का शैक्षणिक खेल, सर्च बाक्स एंव शैक्षणिक पिट्टू खेल का सजीव प्रदर्शन एवं गणितिय आकृति युक्त मिशाइल का प्रदर्शन किया। वही एनपीएस चिकनी मुस्लिम टोला के शिक्षकों ने माचिस की तीलियों से गणितिय आकृति का निर्माण, अक्षरों का मेल से शब्दों का निर्माण,अंको का अवरोही और आरोही क्रम का ज्ञान का प्रदर्शन किया। युएमएस बैरवन्ना के विधालय से एक वचन और बहुजन का निर्माण, विलोम शब्द, मेचिंग शब्द का निर्माण का प्रदर्शन किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडारी ने पर्यायवाची शब्द, अंको का ज्ञान, विपरीतार्थक शब्दों का प्रदर्शन किया। मौके पर अर्जुन कुमार, नीतीश कुमार, रानी कुमारी, अंजू कुमारी, सुजाता कुमारी, अनिता कुमारी, बबीता कुमारी, अनिता यादव, मनोज कुमार, मो. इरशाद आलम, डिंपल पूर्ण, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, ललन कुमार सरदार, शंकर कुमार, रिद्धि कुमारी सहित कई बच्चे मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner