अमहा के पास बाईक और कार की भीषण टक्कर में बाईक सवार शिक्षक की मौत। आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 किया जाम।

Dr.I C Bhagat
0

 

बाईक और कार की भीषण टक्कर में  शिक्षक की मौत 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


पिपरा सिंहेश्वर एनएच 106 फ्लावर मिल अमहा के समीप बुधवार को सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार और मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने स्थिति को चिंताजनक देखकर उन्हें सुपौल रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल सुपौल में चिकित्सक ने शिक्षक पिता राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने अमहा के पास एनएच 106 को  पुरी तरह जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार मध्य विद्यालय मानगंज में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और अपने पुत्र कृष्णा कुमार के साथ मोटर साइकिल से स्कूल जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner