भाकपा माले का जिला कन्वेंशन आयोजित किया गया
कोशी तक/ पुरैनी मधेपुरा
मधेपुरा के पुरैनी में भाकपा माले का जिला कन्वेंशन आयोजित किया गया, जिसमें कॉम सत्यदेव राम और कॉम बैद्यनाथ यादव मुख्य अतिथि थे। कॉम सत्यदेव राम ने कहा कि भाकपा माले के क्रांतिकारी विचारों के कारण कई कम्यूनिस्ट पार्टियां भाकपा माले में शामिल हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को बदलने के लिए गरीब मजदूरों की सरकार बनानी होगी। इसके लिए 9 मार्च 2025 को बदलो बिहार महा जुटान पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मधेपुरा से 5000 लोग भाग लेंगे।