कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना मुरलीगंज और जानकीनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका चांदपुर के पास का है, जहां दिन के करीब 10:00 बजे यह हादसा हुआ। दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार ने दो लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।हायर सेंटर रेफर गंभीर रूप से घायल
घायल व्यक्तियों में से दो की पहचान पूर्णिया जिला के बाईसी डगरवा निवासी 45 वर्षीय शिक्षक गुलाम सरोवर और दूसरा पूर्णिया जिला के बनमनखी चंदेश्वरी चिरैया निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई। तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान बनमनखी के चंदौसी चिरैया निवासी विनोद झा के पुत्र गुरुशरण कुमार के रूप में हुई। रेफर किए गए घायलों में गुलाम सरोवर और राजीव कुमार शामिल हैं।
मुरलीगंज से अंशु भगत