कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर के मवेशी हाट के मैदान में चल रहे मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो आकर्षक मैच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मवेशी हाट के मैदान में पहला मैच अजहर अली एलेवन धुरगांव कशमकश भरे मैच में जब अंतिम ओभर में जीत के लिए 17 रन बनाना था। तो अजहर एलेवन के बादल ने 3 छक्का मारकर दो गेंद पहले मैच जीत लिया। बादल ने महज 5 गेंद में 25 रन मैच का रुख ही बदल दिया। जिसके कारण उसे मैन आफ द मैच का ईनाम दिया गया। मालूम हो सोमवार को अमीत एलेवन पस्तपार और अजहर एलेवन धुरगांव के बीज खेला गया। जिसमें अमीत एलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर के मैच में 130 रन पर सिमट गई। जिसमें राहुल ने 22 गेंद में 31 रन, इफ़्तिख़ार ने 15 गेंद में 24 रन, दिलखुश ने 7 गेंद में 20 रन बनाया। वही छोटू सिंह 18/2, बादल 18/2, बिट्टू 23/2 और इंसुल ने 34/2 विकेट लिया। जबाब में उतरी अजहर एलेवन संघर्ष पुर्ण मैच में 14 ओभर 4 गेंद में 134 रन बन कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें अंतिम ओभर बादल ने 3 छक्का लगाकर मैच का रूख ही बदल दिया। अजहर एलेवन की ओर से बासुकी ने 24 गेंद में 30 रन, पवन कुमार ने 11 गेंद में 19 रन, बादल ने 5 गेंद में 25 रन बनाया। वही गेंदबाजी में राहुल 11/2, मुकेश 35/2, कैफी 14/2 विकेट लिया।
दुसरा मैच में केसीसी कोरिया पट्टी ने जदिया को हराया।
मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दुसरा मैच वाईसीसी जदिया और केसीसी कोरिया पट्टी के बीच खेला गया। जिसमें वाईसीसी जदिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज महराजा ने 25 गेंद में 35 रन, अजय 13 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए साकेत ने 11/2, गोतम 26/2, जयुल 38/2 विकेट लिए। वही जबाब में केसीसी कोरिया पट्टी ने 138 रन ही बना पाई। और 6 रन से मैच हार गया। जिसमें मुकेश ने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से महज 13 गेंद में 42 रन बनाने और कृष्णा शर्मा ने 30 गेंद में 46 रन, जायुल ने 14 गेंद में 22 रन के बाद भी 6 रन से मैच हार गया। गेंदबाजी करते हुए सोनू निगम 19/3, सुधीर 31/2, विकेट लिया। सोनू निगम को मैन आफ दी मैच चुना गया। मैच के अंपायर की भूमिका सोनू झा, सरोज सिंह और रौशन रजक ने निभाई। स्कोरर में सत्यम, दीपक, और मासुम ने निभाई। कमेंटेटर की भुमिका आरआर ग्रिनफिल्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, सुमित कुमार ने निभाई। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार राणा, धर्म नारायण ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, अनिल अनल, मुकेश कुमार, रोहित सिंह, सलाम विराट, महबूब हसन, लालन झा, मनीष कुमार, सुनील मोदी, दीपक कुमार, सत्यम सिंह मासूम, मोनू झा, रोशन सिंह, आशीष कुमार, सत्यम भारद्वाज, इम्तियाज धोनी सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।