जीतापुर के माही ज्वेलर्स में 5 लाख की चोरी। तफ्तीश में जुटी पुलिस।

Dr.I C Bhagat
0

 

चोरों ने 5 लाख के जेवर की चोरी की घटना को दिया अंजाम 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित भतखोरा बाजार में एक बड़ी चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों ने माही ज्वेलर्स दुकान की सटर काटकर लगभग 5 लाख रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। यह घटना रात में हुई और जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का सटर कटा हुआ है और सेफ से सभी कीमती जेवरात गायब हैं।मामले की तफ्तीश में जुटी मुरलीगंज पुलिस 

इस घटना के बाद, मुरलीगंज पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का पता लगाकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब इस बाजार में चोरी की घटना घटी है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले भी कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन और एसपी संदीप सिंह से यहा स्थाई पुलिस कैम्प की मांग की है ताकि चोरी की घटनाओं से निजात मिल सके।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner