कोशी तक/ पस्तपार सहरसा
प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार पंचायत भवन के समीप एनएच 106 पर शनिवार की देर शाम हाईवा की ठोकर लगने से एक बाइक सवार का घटना स्थल पर मौत हुआ। घटना स्थल पर मचा अफरातफरी धटना की जानकारी पर पस्तपार पुलिस ने पहुंचकर कर छानबीन शुरु कर दिया। मृतक समर कुमार 24 वर्ष पिता देवानंद यादव भवटिया बखड़ी थाना सौर बाजार के रूप में पहचान हुई है। मृतक समर कुमार अपने ससुराल मधेपुरा साहुगढ़ से अपने रिश्तेदार के चन्द्रहास कुमार पिता मलहू यादव साहुगढ़ के साथ प्लसर बाइक बीआर 19 डब्ल्यू 3885 से पस्तपार की तरफ जा रहा था। पस्तपार पंचायत भवन के निकट पहुंचे ही पस्तपार की तरफ से मधेपुरा की तरफ निकल रही हाईवा से ठोकर लगने से बाइक के पिछे बैठे समर कुमार हाईवा के नीचे चला गया। जहां चक्का के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हुआ। घटना के बाद शरारती तत्वों ने किया शरारत
स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ शरारती तत्वों ने सड़क जाम कर राहगीर के साथ बदतमीजी करते रहे। जाम में फंसे कई वाहनों का शीशा तोड़ा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, एसआई निर्मल गौंड, संतोष कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, पस्तपार 112 टीम में शामिल मिथिलेश कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह, पतरघट 112 टीम के निलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाते शव उठाने का प्रयास किया। लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बावजूद थानाध्यक्ष ने अपनी समझदारी से शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और हाईवा को अपने कब्जा में लेकर थाना पहुंचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ शरारती तत्वों ने पस्तपार पंचायत भवन के समीप एनएच 106 को जाम कर तांडव मचाना प्रारंभ किया। दोनों तरफ सड़क जाम में फंसे राहगीर व वाहनों की सूचना पर द्ववारा अपने टीम के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव सड़क जाम हटवाने का आक्रोशित लोगों से निवेदन करते रहा। लेकिन पुलिस अधिकारी की एक भी बात मानने के लिए तैयार नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते थानाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय को सुचित किया। जिला मुख्यालय के निर्देश पर जिला से वज्रवाहन टीम के आलावे बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, सौर बाजार थाना से एसआई रंजन कुमार, पतरघट थाना से एसआई मनोज कुमार सिंह, बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचा। जाम हटवाने का आग्रह किया। वहीं शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। जिसमें पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गया। स्थिति की नजाकत को देखते पुलिस को भी लाठी चटकानी पड़ी। उसके बाद बड़ी मस्कत से लगभग तीन घंटा बाद जाम हटवाने में पुलिस को कामयाबी मिली। उसके बाद ही यातायात सामान्य हुआ। पस्तपार थाना पर पहुंचे एसडीपीओ आलोक कुमार ने थानाध्यक्ष से जानकारी लेते उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया है।