गिरफ्तार दोनों अपराधी के साथ थानाध्यक्ष और टीम
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
2 जुलाई को मुरलीगंज थाना अंतर्गत रहिका टोला वार्ड नंबर 13 अवस्थित अंकेश कुमार के निजी आवास स्थित छड़, बालू, सिमेंट इत्यादि का दूकान चलाते समय मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी ने अंकेश कुमार को सिर एवं छाती में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उक्त संबंध में जख्मी के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या 321/24 दर्ज किया गया था। कांड के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी, वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सुटर को और घटना में शामिल उसके एक सहयोगी को मधेपुरा पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस उक्त घटना में प्रयुक्त बरसाती,घटना में प्रयोग किये गये वाहन का कागजात एवं फोटोग्राफ, 02 मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी नितीश कुमार यादव उर्फ पनियार उम्र 28 वर्ष पिता गणेश यादव अरसी वार्ड नंबर 9 काश नगर बाजार जिला-सहरसा एवं गुड्डू कुमार उम्र 26 वर्ष कृत नारायण प्रसाद यादव पकिलपार वार्ड नंबर 4 मुरलीगंज का है। पुछताछ में यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए 02 लाख रूपया मिलना था, जिसमें से इन लोगों को 1.5 लाख मिला है। आगे गहनता से पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी की संलिप्तता की बात बताये। घटना में संलिप्त शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी जारी। मौके पर थानाध्यक्ष अजित कुमार, एसआई अजय कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार, रंगलाल कुमार, सिपाही विकेश कुमार, गृहरक्षक मनबोध ठाकुर, राजिन्द्र यादव, तकनीकी शाखा मधेपुरा शामिल थे।
मुरलीगंज से अंशु भगत