सिमेंट से लदा ट्रक की ठोकर से चाचा की मौत। एनएच 107 पर हुआ हादसा।

Dr.I C Bhagat
0
सिमेंट से लदा ट्रक से चचा भतिजा की कुचल कर मौत 


कोशी तक/ मठाही मधेपुरा 


मधेपुरा में रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर मठाही रेलवे ढाला के पास की है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चक भारो निवासी 75 वर्षिय अभय सिंह और 50 वर्षिय फुलेंद्र सिंह के रूप में हुई। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा हैं।

दरअसल बुलेट बाइक सवार दो लोग सहरसा से मधेपुरा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक सीमेंट लोड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस 

परिजनों ने बताया कि अभय सिंह और फुलेंद्र सिंह दोनों रविवार को अपने गांव चक भारो से मधेपुरा जिले के पामा गांव रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी।  ट्रक झारखंड नंबर का है। मठाही ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner