मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सिंहेश्वर में सहरसा के सौर बाजार ने मधेपुरा अरार को 6 विकेट से रौंदा।

Dr.I C Bhagat
0

 

मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का शुभारंभ करते अतिथि 
मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि गण 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


स्व. मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उप प्रमुख मुकेश यादव, पूर्व जीप सदस्य सूरज सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, सचिव संजीव भगत, विश्व नशा उन्मूलन मिशन के संस्थापक संत गंगा दास, श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल भास्कर, आरआर ग्रिनफिल्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु के पिता सिंहेश्वर महतो, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी ने किया। इस अवसर पर सिंहेश्वर में खेल मैदान की आवश्यकता पर बल दिया। टुर्नामेंट के लिए सिंहेश्वर का मवेशी हाट सजाय और सवारा गया। मवेशी हाट मैदान की भव्यता देखते ही बनती थी। मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ अतिथियों के परिचय के बाद राष्ट्रीय गान के बाद शुरू हुआ। सौर बाजार की मवेशी हाट में बल्लेबाज बल्लेबाजी करते 

20 ओभर के मैच का पहला मैच सौर बाजार सहरसा और अरार मधेपुरा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मधेपुरा अरार के कप्तान पिंटू कुमार ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाया। जिसमें अरार की ओर से दीपक कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में 59 रन की पारी खेली। विवेक के 18 गेंद में 25 रन की पारी के अलावा कोई बल्लेबाज अहम योगदान नही दे सक। सहरसा की ओर से निलेश ने 4 ओभर में 30 रन देकर 3 विकेट, गुलजार ने 16 रन देकर 2 विकेट लिया।  वही सहरसा सौर बाजार की टीम ने जबाब में महज 13.2 ओभर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें राजा की तुफानी पारी 18 गेंद में 48 रन सब्बीर ने 25 गेंद में 36 रन की  पारी ने जीत दिलाई। वही मधेपुरा अरार की ओर से दीपक ने 30 रन देकर 2 विकेट लिया।  मैन आफ द मैच का ईनाम सहरसा के निलेश को शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। मैच के निर्णायक सरोज आनंद और सोनु झा, स्कोरर सत्यम कुमार और दीपक कुमार रहे। जबकि कमेंटेटर की भुमिका में सुमित कुमार, सुशील झा और महबूब हसन ने संभाली। मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, प्रदीप राम, प्रतिनिधि मनोज कुमार राणा, रंजीत शर्मा, गौरव झा, सुनिल कुमार, रोहित सिंह, मुकेश कुमार, मो. सलाम, सत्यम सिंह, सुनील मोदी, अशिष कुमार, सत्यम भारद्वाज, ललन झा, मनीष कुमार, रौशन कुमार, दीपक कुमार, रामानंद कुमार, मासुम कुमार सहित सभी खिलाड़ियों मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner