अज्ञात अपराधियों ने युवक को माली गोली। गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर

Dr.I C Bhagat
0
गोली से घायल युवक को हायर सेंटर ले जाते 
गोली से घायल का पीएचसी मुरलीगंज में इलाज कराते 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के समीप साहिबगंज इटहरी के पास एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी वार्ड नंबर 8 निवासी राजेंद्र मंडल के 30 वर्षीय पुत्र मंजय मंडल अपने भतीजी के साथ मुरलीगंज बाजार किसी काम से आ रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी रुकवा कर उनपर गोली चला दी। गोली मंजय मंडल के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल मंजन मंडल को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली लूट पाट करने या किसी अन्य कारण से चलाई गई थी। मामले को लेकर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष रूप से छपे मारी की जा रही है।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner