पुरैनी में दवा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर नहर के किनारे फेंका।

Dr.I C Bhagat
0


मृतक दवा दुकानदार मो. नसबूल का फाईल फोटो 


कोशी तक/ पुरैनी मधेपुरा 


मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनबाड़ा पंचायत अंतर्गत चकरामी बासा वार्ड नंबर 9 निवासी मो. मुस्लिम के बेटे 45 वर्षीय मो. नसबूल के रूप में हुई। मो. नसबूल पुरैनी में दवा दुकान चलाते थे। वह रोजाना दुकान बंद कर रात में अपनी बाइक से वापस घर जाते थे। मंगलवार की रात को भी वह ऐसा ही कर रहे थे, लेकिन अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।गोली मारकर हत्या के मामले में जांच करते पुलिस पदाधिकारी 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner