15 दिवसीय संत मत ध्यान साधना शिविर का हुआ आयोजन
कोशी तक/ गम्हरिया मधेपुरा
प्रखंड मुख्यालय के महर्षि संत सेवी अवतरण भूमि गम्हरिया वार्ड नंबर नंबर 9 के प्रांगण में महर्षि संत सेवी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर 15 दिवसीय संतमत ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 4 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
आश्रम के व्यवस्थापक संजीवानंद बाबा ने बताया कि संत सेवी जी महाराज के जन्म भूमि गम्हरिया से 19 दिसंबर को शोभायात्रा, सत्संग एवं भंडारा तथा 20 दिसंबर 2024 को संत सेवी जी महाराज की मंदिर का उद्घाटन के साथ साथ भव्य सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
ध्यान साधना शिविर के दौरान ध्यान अभ्यास के साथ-साथ संध्याकालीन सत्संग का आयोजन प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से 5 बजे किया जाएगा। स्वामी कैलाशानंद बाबा ने ध्यान साधना शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान के द्वारा हम अपने मन को बस में कर सकते हैं और अपने जीवन को अधिक अर्थपूर्ण और सुखी बना सकते हैं। मौके पर आश्रम के व्यवस्थापक हंसराज बाबा, धीरज कुमार, राजो भगत, नरेंद्र वर्मा, अरविंद कुमार प्रभाकर, सीताराम मंडल, सागर कुमार, प्रकाश लाल दास, दिलखुश कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार,सरवन शर्मा, बिट्टू कुमार सहित अन्य सत्संगी उपस्थित थे।