कोशी तक/ पस्तपार सहरसा
पस्तपार थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है। मंगलवार को दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना हुई। दो अपराधियों ने हथियार के बल पर नोजल कर्मी से लगभग 2 लाख से अधिक रुपये लूट लिए। घटना के बाद अपराधी एक गोली फायरिंग करते हुए मुख्य मार्ग से रैशना है की ओर भागने में कामयाब रहे।
पीड़ित नोजल कर्मी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि दो युवक पल्सर बाइक पर आए और हथियार निकालकर पंजरा में रखे रुपये लूट लिए। घटना के दौरान पंप के बगल होटल पर मौजूद स्थानीय निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी हथियार तान दिया और बाइक पर सवार होकर ग्वालपाड़ा की तरफ भाग गया।
पस्तपार थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक जिंदा कारतूस, एक मिस फायर गोली, बाइक से गिरने दौरान अपराधियों की छूटे एक पैर का जुता व बाइक का टूटा हुआ वाइजर बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में कार्रवाई जारी है।