अरार नहर समीप दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कान से बाली छीनकर हुए फरार

Dr.I C Bhagat
0
रोती बिलखती छिनतई की शिकार पीड़ित महिला 
अरार थाना क्षेत्र की घटना 


कोशी तक /ग्वालपाड़ा मधेपुरा


मधेपुरा जिला में छिनतई की घटना से आम जन परेशान और भयभीत हो गए हैं। की कौन कब किसका कौन समान छिन कर भाग जाएगा।  ताजा मामला ग्वालपाड़ा प्रखंड के  अरार थाना क्षेत्र में अरार नहर समीप दिनदहाड़े एक महिला से कान की बाली छीनकर अज्ञात बाइक सवार अपराधी फरार हो गया। इस बाबत पीड़ित मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 35 वर्षीय अनिता देवी पति चंदन दास श्राद्ध कर्म में शामिल होने खानपुर रतवारा गई थी। बाइक से बहनोई के साथ वापस घर परमानंदपुर आने के क्रम में अरार नहर समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर महिला के कान से बाली झपटकर फरार हो गया। जिससे महिला का कान बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के  बाद घर भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner