बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स और सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस की ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में 998 छात्रों लिया भाग।

Dr.I C Bhagat
0

 टेलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स और सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस की ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह परीक्षा 30 नवंबर, 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के कुल 998 छात्रों ने भाग लिया। 30 नवंबर को 332 छात्र, 1 दिसंबर को 430 छात्र और 2 दिसंबर को 236 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. अरविन्द कुमार अमर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल साइंस, टेक्नोलॉजी और टेक्निकल एजुकेशन विभाग, पटना द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिले के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आयोजित होती है, जिसमें स्कूली छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।  

इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डा. मनीष कुमार जायसवाल बताया इस प्रतियोगिता में हर जिले के शीर्ष 3 छात्रों को पटना बुलाया जाता है, जहां उन्हें सम्मानित किया जाता है। जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को महाविद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रोफेसर निशिकांत कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है, जो भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में सहायक है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner