कोशी तक/ चौसा मधेपुरा
मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। अपराधियों ने एक कार सवार युवक रवि यादव को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर से भिट्ठा जाने वाली सड़क पर यमुनिया टोला मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी सुभाष यादव के 28 वर्षीय बेटे रवि यादव के रूप में हुई है। बदमाशों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की उसके शरीर पर बुलेट के 10 निशान हैं। अपराधी एक बाइक पर सवार थे और वे भिट्ठा टोला से 5 किलोमीटर पहले से ही रवि की कार पीछा कर रहे थे।अपराधियों ने अरजपुर से भिट्ठा टोला जाने वाली सड़क पर जमुनिया मोड़ सुनसान जगह देखकर रवि की कार को ओवरटेक किया और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। गोली रवि के चेहरे, पेट, छाती और हाथ में लगी है। इधर, वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की छानबीन शुरू कर दी। युवक बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा थापोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा में परिजन
परिजनों ने बताया कि रवि 2 दिसंबर को बहन को ससुराल छोड़ने कांप बलिया गया था। शाम में वह घर लौट रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह शौचालय टैंक सफाई का बिजनेस करता था। वह दो भाई में बड़ा था। करीब पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। रवि यादव का पुश्तैनी घर मधेपुरा जिले के पुरैनी वार्ड नंबर 13 में है। उनके पिता सुभाष यादव 5 साल पहले अपने ससुराल पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के असकतिया में जाकर बस गए थे। उसका अंतिम संस्कार पूर्णिया के असकतिया गांव में किया जाएगा। रवि के ससुर धुरिया निवासी प्रकाश यादव बताया कि 'हम लोगों को जानकारी मिली कि रवि का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी मिलते ही हम लोग चौसा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि रवि का शव पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। लगभग 10 गोली लगी है। इसके बाद हम लोग पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल आ गए।'
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।