120 लीटर देशी शराब के साथ गौरीपुर के गिरफ्तार 2 तस्कर
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 120 लीटर देशी चुलाई महुआ शराब बरामद की। गिरफ्तार युवकों के नाम मुरारी कुमार और अर्जुन कुमार हैं। दोनों युवक गौरीपुर पंडा टोला वार्ड नंबर 14 के निवासी हैं।पुलिस के अनुसार, दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें लालपुर सरोपटटी पंचायत के फुलहारा सरोपट्टी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि शराब की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब को जप्त करने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।