आईआईएफएल फांइनांस कंपनी का कार्यालय
छिनतई की घटना के बाद घटनास्थल पर जमा लोग
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में एक दिन-दहाड़े लूट की घटना हुई। आईआईएफएल समस्था माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सिंहेश्वर ब्रांच में कार्यरत कर्मी प्रजल कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे मछबखरा वार्ड नंबर 9 से रुपए कलेक्शन वापस लौट रहे थे।
चांदनी चौक पहुंचने से पहले पररिया पारा मेडिकल कॉलेज के पहले एक बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद एक बदमाश ने कनपटटी में बंदूक सटाकर गाड़ी से नीचे उतरने को कहा। नीचे उतरने पर उनका मोबाइल और 55,370 रुपए लूट कर फरार हो गया। इस बाबत प्रजल कुमार ने बताया कि घटना के बाद किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से डायल 112 को कॉल किए, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि वे लगातार इस रास्ते होकर आते-जाते हैं, इससे पहले उनके साथ इस तरह की घटना नहीं हुई है।