टेंपो स्टेंड के विवाद में घर में घुसकर मारपीट में दोनों पक्ष से 4 घायल हो गया।

Dr.I C Bhagat
0

 

आपसी विवाद में घायल खुशबू देवी 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज में टेम्पु स्टेंड के विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में 4 घायल हो गया। जिसमें मुकेश यादव, दुखन यादव, उषा देवी, वंदना देवी ने घर में घुसकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए रड से मार कर मेरा सर फोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज वार्ड नंबर 12 निवासी अमीत कुमार की पत्नी खुशबू देवी ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि टेंपु स्टेंड विवाद को लेकर आरोपी ने घर में घुसकर मेरे साथ बदतमीजी करते हुए चारों व्याक्ति ने मारपीट करते हुए रड से मेरा सर फोड़ दिया। और  मेरा मंगल सुत्र भी छीन लिया। इस बाबत खुशबू कुमारी के पिता नरेश यादव ने बताया की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी मुरलीगंज ले गया। जहा चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्रार्थमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहा इलाज चल रहा है। वही चिकित्सकों ने उसे आईजीएमएस जाने की सलाह दिया है। वही दुसरे पक्ष की बंदना देवी ने बताया की अमीत कुमार के  पास 1 लाख रूपया बाकी था। मांगने पर अमीत कुमार, बिजली देवी, खुशबू देवी घर में घुसकर मेरे पापा दुखन यादव और मम्मी उषा देवी को मार कर घायल कर दिया। जिसे लेकर पीएचसी मुरलीगंज गए वहा से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहा उसका इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner