मवेशी हाट में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर जायजा लिया
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर मंगलवार को डीएम तरनजोत सिंह सिंहेश्वर पहुंचे। डीएम ने एसडीएम संतोष कुमार सहित विभिन्न पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और सड़क, हेलीपेड, स्वक्षता सहित अन्य बातों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री के आगमन के लिए मवेशी हाट में हेलीपेड के स्थल चयन पर विचार किया गया और आने और जाने के रास्तों को साफ-सुथरा करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, क्षेत्र में सीएम के संभावित आगमन को लेकर लगभग हर विभाग के द्वारा किसी न किसी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ताकि सिंहेश्वर सुंदर लग सके। मौके पर ओएसडी पंकज घोष, बीडीओ आशुतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।