मधेपुरा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर, पूरा दिन कराहते रहा शहर। सड़क दिखी चौड़ी।

Dr.I C Bhagat
0


लगातार दुसरे दिन अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन शनिवार को भी महाअभियान चलाया गया। लगातार दूसरे दिन सुबह करीब 11 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चलाया गया। शनिवार को सुभाष चौक से कॉलेज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें सदर एसडीएम संतोष कुमार और प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा के नेतृत्व में सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए होर्डिंग टीन के शेड और अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ कर हटा दिया गया। पहले दिन मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान दुकानदार और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। दूसरे दिन भी लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी से दुकान के आगे अवैध पक्का निर्माण व सीढ़ियों को भी तोड़ा गया। कई दुकानदार और सामाजिक संस्था ने अतिक्रमण का स्वागत किया। वही कई दुकानदार ने इसका विरोध भी किया स्थानीय लोगों का कहना था की नाले के किनारे बसे कुछ दुकानदार पूरी तरह आश्वस्त था कि उनके दुकान को नहीं तोड़ा जाएगा लेकिन प्रशासन के द्वारा उन सभी दुकानदारों के आगे के अतिक्रमित होडिंग बॉक्स को तोड़ दिया गया साथ ही ऐसे मकान जो अतिक्रमित नजर आ रहे थे। उसके बरामदे को तोड़कर कंप्लीट रूप से हटा दिया गया साथ ही उसे नगर परिषद की और से चिन्हित कर नापी करने को लेकर नोटिस भी किया गया। फिलहाल पूरे शहर में मिली जुली आम लोगों की प्रतिक्रिया रहा किसी ने सराहा किसी ने दुत्कारा लेकिन पूरे दिन शहर दो बुलडोजर के खनक के बीच कराहते रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह अतिक्रमण की सफाई अभियान खत्म होने के बाद कितने दिनों तक मुख्य सड़क सुरक्षित रह पाता है। या कुछ दिनों के बाद अतिक्रमण की बाढ़ फिर से सड़क को अपने चपेट में ले लेता है। प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। सबों के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो पाएगा। मौके पर नगर परिषद के ईओ तान्या कुमारी सहित सभी कर्मी, यातायात पुलिस के सभी कर्मी और स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी सहित युवा सदर एसडीओ संतोष कुमार और प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner