रात्री गस्ती में हथियार के साथ पकड़ाया अपराधी

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अजय कुमार और गोवर्धन ऋषिदेव के रूप में हुई है, जो क्रमशः 38 और 26 वर्ष के हैं। इस बाबत सिंहेश्वर प्रभारी थानाध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि दोनों युवकों को पिपरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। जहां वे एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। तलाशी के दौरान, पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बीआर 43 एसी 3419 बरामद की।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। और उन्हें थाने में रखा गया है। पुलिस ने आगे बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।