रामनारायण साह उर्फ डोमी साह हत्याकांड में संलिप्त मुख्या सूटर निकेश कुमार को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 रामनारायण साह हत्याकांड का सुटर चढा पुलिस के हत्थे डोमी साह हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एसपी



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


14 नवंबर को सिंहेश्वर थानान्तर्गत जजहट सबैला चौक के पास अशोक साह के किराना दुकान के सामने जजहट सबैला वार्ड नंबर 11 निवासी रामनारायण साह उर्फ डोमी साह को संध्या करीब सवा 5 बजे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिनकी ईलाज के क्रम में मौत हो गयी थी। उक्त संबंध में सिंहेश्वर थाना में दर्ज कांड के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त शंभु साह को 16 नंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा लगातार सूचना संकलक और छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में 23 नवंबर शनिवार को हत्या में संलिप्त मुख्य सुटर अपराधी शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर वार्ड नंबर 1 निवासी दीपनारायण मंडल उर्फ दीपू मंडल उर्फ दीपनारायण राजभर का 20 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार  को थानाक्षेत्र से घटना में प्रयुक्त 1 देशी कट्टा एवं 1 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया।  जिसके संदर्भ में शंकरपुर थाना में  भी मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास भी है।

 1.सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 22/20 दिनांक 20.01.20 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम। 2. सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 453/ 24 दिनांक 15.11.24 धारा 103 (1) /3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट। 3. शंकरपुर थाना कांड संख्या 205/24, दिनांक 23.11.24, धारा 25 (1 बी०) ए/26 आर्म्स एक्ट छापामारी दल में थानाध्यक्ष शंकरपुर रौशन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सिंहेश्वर कपील देव यादव, एसआई  देवेन्द्र ठाकुर, थाना के सशस्त्र बल एवं चौकीदार,तकनीकी शाखा मधेपुरा शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner