कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
लगातार समाजिक संगठनों की अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कमर कश कर मैदान में उतरी। और जहा जहा अतिक्रमण हटाने के बुलडोजर चलवाया। प्रशासन ने शहर के मेन मार्केट के दोनों किनारे विभिन्न दुकानों के आगे लगे होर्डिंग बोर्ड व एस्बेस्टस लगा कर किये गए। प्रशासन ने अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़वा दिया। अभियान की शुरूआत पूर्णियां गोला चाैक से शुरू की गयी। प्रशासन ने बताया कि सड़क के किनारे लगे अवैध रूप से सभी दुकानें और दुकान के आगे लगे होर्डिंग बोर्ड व एस्बेस्टस काे हटाया जा रहा है। शुक्रवार को अतिक्रमण खाली कराने प्रशासनिक अधिकारी पूर्णियां गोला चाैक पहुंचे। और मेन मार्केट की तरफ दुकान को हटाना शुरू किया। कुछ दुकानदारों ने पहले ही जगह खाली कर दिया था। जबकि कुछ दुकानदार प्रशासन के कार्यवाही का इंतजार कर रहे थे। कुछ लोगों को लग रही था कि प्रशासन ने ऐसे ही जगह खाली करवाने का अल्टीमेट दिया है। जब प्रशासन ने पूर्णियां गोला चौक के पास से अवैध रूप से नप के जमीन पर बने दुकान व उसके आगे लगे झुग्गी को जेसीबी मशीन तुरवाना शुरू किया तो अगल-बगल झांकने वाले दुकानदार खुद दुकान हटाने लगे। प्रशासन ने कहा की वैसे लोग जो जबरन तरीके से अतिक्रमण कर अपना दुकान चला रहे हैं। और सोच रहे है कि प्रशासन की नजर उस पड़ नही पड़ेगा। प्रशासन ने कहा कि यह अभियान लगातार तब तक जारी रहेगा जब तक की पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त ना हो जाए। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी से दुकान के आगे पक्के सीढियां को भी तोड़ा गया। करीब 5 घंटे तक चले प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम के बाद अब सड़क काफी चौड़ी दिखाई देने लगा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जेसीबी से अतिक्रमण पर प्रहार करते जिला प्रशासन की टीम
साथ ही बता दें प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ दो पहिया वाहन और चार चक्के वाहनों का चेकिंग अभियान भी जारी रखा। अतिक्रमण मुक्त टीम में शामिल यातायात पुलिस पदाधिकारी ने बाजार से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों का भी जांच किया। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान काटा। वहीं यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों का भी चालान काटा जो वाहन सड़क पर लगे सफेद लाइन पर खड़ी थी। जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि यातायात पुलिस की ट्रैफिक वाहन ही सफेद लाइन के भीतर रोजाना घंटों खड़े छोड़ कर लोगों को परेशान करता है। लोगों ने कहा कि आम पब्लिक अगर सड़क पर बिना हेलमेट के सब्जी लेने भी निकल जाते है। तो उसका चालान उनके हाथ में आ जाता है। लेकिन वही चालान काटने वाला प्रशासन खुद ही बिना हेलमेट के सड़कों पर मोटरसाइकिल दौड़ाते रहते है। लेकिन उनका चालान काटने वाला कोई नहीं है। इस दौरान कई कलम के जादूगर के वाहन भी जांच के दायरे में आए। दूसरी और बता दें कि प्रशासन के चल रहे बुलडोजर के बीच अफरा-तफरी से शहर का मुख्य बाजार में तकरीबन तीन घंटों तक यात्रियों को जाम का समस्या का सामना करना पड़ा। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुआ। जबकि जाम के दौरान सड़क के किनारे घंटों भर से लोगों के वाहनों का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस जाम में फसे लोगों के समस्या को दर-किनार करते हुए चालान काटने में मग्न दिखे।
इस संबंध में प्रशिक्षु अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन के तरफ से यह अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। जो लगातार पंद्रह दिनों तक जारी रहेगा। आज शुरुआत चूंकि बड़ी दुर्गा स्थान से की गई है लेकिन यह आगे कॉलेज चौक तक जारी रहेगा। उसके बाद वापस पूर्णिया गोला से लेकर स्टेशन चौक तक जाएगा उसके बाद दोनों बाईपास को भी अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम जारी रहेगा। और दुकानदारों से निवेदन है कि जिनकी पक्की दुकानें है वो अपना अपना सामान दुकान के भीतर ही रखें। और अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर नगर परिषद के ईओ तान्या कुमारी सहित सभी कर्मी, यातायात पुलिस के सभी कर्मी और स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी सहित सदर एसडीओ संतोष कुमार और प्रशिक्षु अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा मौजूद थी।