स्वास्थ शिविर में स्वास्थ्य जांच करते छात्र और छात्राएं
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बुधवार को राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा में विज्ञान प्रायोधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के दिशानुसार संस्थानीय पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्रों- छात्राओं हेतु स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय पोलिटेकनिक के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राचार्य डा. मो. सनावर आलम एवं प्रो. यशोदा पंडित नोडल मेंटल हेल्थ कार्यकम संयुक्त रूप से छात्रों-छात्राओं को बताया गया की यह स्वास्थ्य जांच शिविर हरेक माह में कम से कम तीन से चार बार आयोजित की जायेगी। ताकि संस्थान के सभी पदाधिकरी, कर्मचारी एवं छात्र छात्रा स्वस्थ रहे।