गौशाला में पशु टीकाकरण अभियान का उद्घाटन डीएम तरनजोत सिंह ने किया।

Dr.I C Bhagat
0


एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम में डीएम को सम्मानित करते डाक्टर 
टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करते डीएम 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 

 

बुधवार को मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह के द्वारा गौशाला परिसर में पशुओं में एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वित्तीय वर्ष  2019-20 से केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एनएडीसीपी के तहत् एफएमडी का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पशुधन उत्पाद में वृद्धि हेतु पशुओं में होने वाले गंभीर रोगों एफएमडी पर नियंत्रण करना है। एफएमडी रोग से संक्रमित पशुओं में तेज बुखार के साथ मुह एवं पैर में घाव हो जाता है। एवं पशु चारा खाना बन्द कर देती है। जिस वजह से दुग्ध उत्पादन भी काफी कम हो जाता है। एवं पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान होता है। रोग का अत्यधिक संक्रामक होने के कारण एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है। इस योजना के तहत् एफएमडी रोग का 2025 तक नियंत्रण एवं वर्ष- 2030 तक सम्पूर्ण करने का लक्ष्य है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम किया जाना है। बिहार राज्य में 226 लाख गो एवं भैंस जाति के योग्य पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अक्टूबर 2024 से किया जाना है।

मधेपुरा जिला में कुल-6.41 लाख पशुओं का प्राथमिक एफएमडी टीकाकरण एवं 64 हजार 5-6 माह के पशुओं में 1 माह के पश्चात् बुस्टर डोज टीकाकरण किया जाना हैं। एफएमडी टीकाकरण मधेपुरा के सभी 13 प्रखण्डों में आज दिनांक-23 अक्टूबर से शुभारंभ किया जाना है। मौके पर  अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, एसडीओ संतोष कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. विजय कुमार सिंह, एवं गौशाला समिति के सचिव यदुवंशी उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner