कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा
डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में महोदय ने सभी बैंकों में पीएमईजीपी/ पीएमएफएमई में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति अभी तक क्यों नहीं हुई इसका कारण पूछा। और बैंकों के द्वारा लक्ष्य न प्राप्त करने में असंतोष जताया। सभी बैंकों ने अगले एक माह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लेने का आश्वासन दिया। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला में जुट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को सभी जूटों पर काम कर रहे जीविका दीदियों से मिल कर उन्हें उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ देने का निदेश दिया। डीएम श्री सिंह ने महाप्रबंधक को में जिला में पीएमडब्लुयू से प्रोसेस होने वाले प्लास्टिक को इस्तेमाल करने के लिए योजना बनाने के लिए कहा। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।