कीचड़ भरे रास्ते होकर जाना पड़ता है विधालय। शिक्षक और छात्र छात्रा के लिए बना परेशानी का सबब। जिम्मेदार को नही है परवाह।

Dr.I C Bhagat
0
खेतो के बीच में बना उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवगांव मुंगेर 
खेत में लगे पानी हो कर जाते छात्र- छात्राएं 


कोशी तक/ मुंगेर 


बिहार सरकार के द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय विकास के नाम से कोशो दूर है। बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष 2012 में किया गया सरकार के द्वारा विद्यालय का भवन भी बनाया गया है शिक्षक एवं शिक्षिका भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन विद्यालय में जाने वाले रास्ता न होने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बताते चले कि संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के अंतर्गत नवगांव में उच्च विद्यालय स्थित है। 

विधालय की छात्रा खुशी कुमारी व्यथा बताते 

विद्यालय में कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी विद्यालय जाने तक सड़क का निर्माण होने के कारण सैकड़ो विद्यार्थी एवं शिक्षकों को विद्यालय जाने आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी एवं अनुराधा कुमारी एवं विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं के द्वारा के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष खास करके बरसात के मौसम में हम लोग को विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है सरकार के द्वारा साइकिल योजना चलाई गई है पर साइकिल विद्यालय तक नहीं पहुंच पाने के कारण हम लोग साइकिल से विद्यालय नहीं आते जाते हैं। अगर हम लोग साइकिल कहीं दूसरे जगह लगते हैं तो अन्य लोगों के द्वारा साइकिल का हवा खोल दिया जाता है और साईकिल को नुकसान पहुंचाया जाता है। विद्यालय के शिक्षक चंचल कुमार एवं शिक्षिका बलबन के द्वारा बताया गया कि हम लोग वर्ष 2023 में विद्यालय में अपना योगदान दिए हैं। प्रथम वर्ष ही विद्यालय में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा कभी-कभी विद्यालय आने में हम लोग को रास्ते में सांप तैरता हुआ नजर आता है बाढ़ का पानी आ जाने के कारण हम लोग विद्यालय आने में कभी गिर भी जाते हैं जिसको लेकर के हम लोगों का ड्रेस भी खराब हो जाता है। इस विद्यालय मे लगभग 120 छात्र छात्रा का नामांकन है। वहीं ग्रामीण सत्यानंद सिंह, अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय जब से बना है। तब से विद्यालय जाने का जमीन तो है पर सड़क नहीं बनने के कारण हमारे गांव घर के बच्चे को विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर के हम लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक एवं स्थानीय पदाधिकारी को इसके बारे में जानकारी दिया लेकिन इसके बावजूद भी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि का नींद नहीं टूटा है जिसके कारण यहां का सड़क नहीं बन सका है बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी आने के कारण लोगों का आना-जाना काफी कठिन हो जाता है।

मुंगेर से पीयूष कुमार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner