उदाकिशुनगंज में दुर्गा पुजा को लेकर डीएम, एसपी की बैठक

Dr.I C Bhagat
0


उदाकिशुनगंज में दुर्गा पुजा को लेकर डीएम, एसपी की बैठक 


 कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर  अनुमंडल कार्यालय उदाकिशुनगंज के सभागार में  शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में एसपी, एएसपी, अपर समाहर्ता आपदा मुकेश कुमार, ओएसडी चंदन कुमार, एसडीओ एसजेड हसन, सभी छ प्रखंडों के प्रमुख,  मुखिया गण, गणमान्य व्यक्तियों , प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों से  विगत वर्ष मनाएं गए दुर्गा पूजा के संबंध में चर्चा की गई।  


एसपी मधेपुरा ने दिए निर्देश।


✓जिला अंतर्गत डीजे  पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

✓डीजे बजाए जाने पर पकड़े जाने पर डीजे जब्त किया जाएगा एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

✓दुर्गा पूजा में ली जाने वाली लाइसेंस में नियमों के उलंघन पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

✓दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी को स:समय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरंतर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

डीएम ने दिए कई निर्देश  


✓दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का अश्लील गाना बजाना एवं नर्तकी प्रतिबंधित रहेगा।

✓ पुलिस विभाग को शराब बंदी अभियान को तेजी करने एवं शराब बंदी को अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देश दिया गया।

✓प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को पूजा के दौरान अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने का निदेश दिया गया।

✓पूजा दौरान डीजे पर गाना बजाना प्रतिबंधित रहेगा।

✓मुर्ती विसर्जन के आलोक में खतरनाक घाटों की पहचान करने एवं उन घाटों पर गोताखोर टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner