बोट पर चढ़कर बाढ़ का जायजा लेते मधेपुरा डीएम
स्थानीय लोगों से समस्या की जानकारी लेते डीएम
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मंगलवार को डीएम तरनजोत सिंह के द्वारा को चौसा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री सिंह द्वारा वहां के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों से संवाद स्थापित किया गया। ग्राम पंचायत फुलौत पश्चिमी के सपनी टोला में बाढ़ की स्थिति से अवगत हुए एवं आवश्यक कार्य हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालय निर्माण, पानी की शुद्धता हेतु चापानल में हैलोजेन टैबलेट के उपयोग हेतु निदेश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन कैम्प लगाने हेतु निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग उदाकिशुनगंज को फुलौत से सपनी टोला जाने वाले मार्ग की मरम्मती करने, मोरसंडा पंचायत के अवनी टोला में कोशी नदी के पानी से कटाव का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र कटाव रोकने हेतु निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा मुकेश कुमार, उदाकिशुनगंज एसडीओ एसजेड हसन, बीडीओ, सीओ एवं एसडीआरएफ के टीम मौजूद थे।