कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। पार्टी सभी प्रखंड कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को वापस लेने की मांग कर रही है। धरना में बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरना की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू ने किया। इस दौरान धरना में शामिल कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना में शामिल स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर को बंद करे। प्रीपेड स्मार्ट मीटर में पैसा नहीं रहने पर बिजली कट जाती है। जब उस समय पास में पैसा नहीं रहेगा तो बिजली कैसे रहेगी। अभी तो बिजली बिल अगले महीने में जमा कर देते हैं. लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। बिजली कट जाने के बाद लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे। धरना कार्यक्रम में दिनेश कुमार यादव, पप्पू सिंह, मो समीर, लुकमान आलम, भुवनेश्वरी यादव, जयकांत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।