सेल फोन मरम्मत आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

Dr.I C Bhagat
0

 सेल फोन मरम्मती आवासीय प्रशिक्षण संपन्न।


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


प्रखंड कार्यालय परिसर में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में  30 दिवसीय सेल फोन मरम्मत का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में 31 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया था। जिन्हें मोबाइल फोन मरम्मत का प्रशिक्षण दिया गया। तदोपरांत सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को निदेशक दिनेश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे पलायन को रोकने के लिए सरकार सभी युवाओं को अपने हाथ में हुनर देना चाह रही। जिसके बल पर वे अपना स्वयं का रोजगार सृजन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसके लिए सरकार उन्हें ऋण भी दे रही है। ताकि किसी को अपना स्वरोजगार शुरू करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार का प्रयास है की अधिक से अधिक पलायन को रोका जाय और आज के युवा अपने गृह क्षेत्र में ही अपना रोजगार कर सके। मौके पर संकाय सदस्य राजन कुमार सिंह, रॉबिन कुमार एवं सहायक लोकेश कुमार और कुमार राहुल उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner