देसी कट्टा के साथ युवक की तस्वीर वायरल: हनक बनाने के लिए फोटो अपने फेसबुक स्टोरी पर करते हैं पोस्ट, पुलिस को दे रहा हैं चुनौती।

Dr.I C Bhagat
0

 

हनक दिखाने फेसबुक पर हथियार के साथ किया पोस्ट 


कोशीतक/ मुंगेर 


मुंगेर में  देसी कट्टे के साथ दो युवक की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में साफ तरीके से दिख रहा है कि एक युवक देसी कट्टा पास में रखा है। घटना हवेली खड़गपुर थाना इलाका का बताया जा रहा है। युवक की पहचान हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी गांव के सुभाष यादव के पुत्र मनीष कुमार दुसरा युवक लाल मोहन यादव का पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है। चर्चा है कि युवक देसी कट्टे के साथ तस्वीर पोस्ट कर लोगों में भय कायम करना चाहता है। इससे पुर्व भी कई युवक अपने हनक में हथियार के साथ फेसबुक पर दिखते हैं। और पुलिस विभाग के द्वारा ऐसी घटना पर लगातार कारवाई भी कर रही है। अब देखना लाजमी होगा मुंगेर पुलिस कब तक कारवाई करती

मुंगेर से पियुष कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner