तरहा में सड़क दुर्घटना में तीन घायल प्रतिनिधि

Dr.I C Bhagat
0

 

जेएनकेटी मेडिकल कालेज में सड़क दुघर्टना में घायल प्रलाद  कुमार 
सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल सीनो ऋषिदेव रेफर


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के तरहा मोड़ के समीप दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गया। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के रामपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित महादलित टोला निवासी छोटेलाल ऋषिदेव के  पुत्र  सीनो ऋषिदेव अपने गांव से पिपरा की ओर से आ रहा था। इस बीच गिद्धा निवासी प्रलाद कुमार अपने  घर गिद्धा की ओर अपने घर जा रहा था। जो आ रही स्कार्पियो से टकरा कर दुसरे बाईक से टकरा गया। जिससे बाईक  सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी  को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया गया। जहा प्रलाद कुमार का ईलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। वही सीनो ऋषिदेव के सर में गंभीर चोट को देखते हुए जेएनकेटी से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बाइक और पिकअप को थाना लाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner