बुढ़ावे स्थित नदी में एक युवक के डूबने का लगाया अंदेशा

Dr.I C Bhagat
0


युवक को नदी में खोजतीं एसडीआरएफ की टीम 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़ावे स्थित परवाने नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक युवक के डूबने का अंदेशा लगाया गया है। जानकारी अनुसार सहरसा थाना क्षेत्र के भरदेही गांव के 19 वर्षीय श्रवण कुमार बुढ़ावे में एनएच स्थित पुल निर्माण में काम कर रहा था। इसी बीच दोपहर में खाने जाने से पहले नदी में अपने दो दोस्त के साथ स्नान करने लगा। अभी नदी के उफान पर रहने के कारण पानी का अनुमान नही रहा और नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उक्त युवक के भाई सुमित कुमार ने बताया कि उनका भाई दो दिन पूर्व पुल निर्माण कंपनी में काम करने आया था। सोमवार को खाने से पहले नहाने चला गया। डूबने कि खबर मिलते ही थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, एसआई कपिल देव यादव, देवेंद्र ठाकुर सहित सीओ नवीन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर युवक की खोजबीन शुरू करवा दिया है। देर शाम तक एसडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन की गई। इस बाबत सीओ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर युवक की खोजबीन करवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner