कोशीतक/ गम्हरिया मधेपुरा
मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर 4 में एक विवाहिता को उसके ही सनकी पति व परिजनों ने पीट पीट कर अधमरा करते हुए फांसी लगा कर हत्या करने का एक मामला सामने आया है। घटना के बाद पति व परिजन घर से फरार हो गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। मृतिका का पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा वार्ड नंबर 7 निवासी छोटकन शर्मा की पुत्री कारी देवी के रुप में किया गया। रोते बिलखते मृतका कारी देवी के माता और परिजन
इस बाबत जानकारी देते हुए मृतिका कारो देवी के पिता छोटकन शर्मा ने दामाद अरविंद शर्मा पर आरोप लगाया कि दो साल पहले भेलवा वार्ड नंबर 4 निवासी सुरदास शर्मा के बेटा अरविंद शर्मा से शादी हुई थी। लेकिन तब से लेकर दहेज की मांग को लेकर उसके साथ बराबर मार पीट करता था। जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी। लेकिन फिर भी उन लोगो के द्वारा बेटी के साथ मारपीट व दहेज का मांग करता रहता था। बार बार कहने पर बीते दिनों एक बाईक भी खरीद कर दिया गया। हालांकि की घटना के बाद मृतिका कारो देवी की मां कमल देवी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतिका एक भाई व तीन बहन थी। इस बाबत एसआई मनोज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।