एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में किया गया पौधारोपण।

Dr.I C Bhagat
0

 

मां के नाम एक पौधा लगाने के कार्यक्रम में लगाया गया दर्जनों पौधा 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के साथ नगर पंचायत को सुंदर व स्वच्छ बनाने को लेकर एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत एक दर्जन से अधिक नये पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, बजरंग कुमार, आफताब अहमद, नगर पंचायत के प्रधान लिपिक रिशु आनंद आदि मौजूद रहे। इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बिना पर्यावरण को शुद्ध रखे किसी भी समाज को सुंदर और स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। क्योंकि हरियाली प्रकृति की उत्तम कल्पना है। उन्होंने नगर पंचायत के लोगों से अपील किया कि हर व्यक्ति जो अपनी मां से प्रेम करता है। प्रकृति से समाज से प्रेम करता है। हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना ही चाहिए। ताकि प्रकृति की उत्कृष्टता को बरकरार रखा जा सके। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी ने कहा कि प्रकृति का गहना हरियाली है। और हरियाली पौधा लगाने से ही संभव है। पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर सा दिखे तभी हमारा नगर पंचायत भी स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। लिए जरूरी है कि हर आदमी स्वस्थ्य रहे और स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है की उन्हें शुद्ध हवा मिल सके। शुद्ध हवा मिलता रहे। इसके लिए पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है। इसके बाद ही स्वच्छता को बरकरार रखा जा सकता है। वही सिर्फ पौधा लगा कर इतिश्री नही समझना चाहिए उसकी देखभाल भी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner