बुढ़ावे स्थित दो विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Dr.I C Bhagat
0


चोरों ने विधालय का किमती सामान ले गया।
चोरी के मामले की जांच करते पुलिस पदाधिकारी 


कोशीतक/ सिंहेश्वर, मधेपुरा


मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत स्थित दो विद्यालय में चोरी की घटना घटित हुई है। इस चोरी में हजारों के सामान चोरों ने चोरी कर ली है। इस बाबत मध्य विद्यालय बैहरी के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार नुतन और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैहंगा के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स:समय विद्यालय को बंद कर सभी शिक्षक अपने- अपने घर चले गए। शनिवार को जब विद्यालय आए तो देखा कि कमरे का धुरी और ताला कटा हुआ। जब जांच किया तो मध्य विद्यालय बैहरी से बैटरी, इन्वर्टर, मोटर, एफएलएन किट और खेल सामग्री की चोरी हो गई थी। वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैहंगा टोला से एम्प्लीफायर, माइक सहित अन्य सामान की चोरी हो गई थी। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner